Current Affairs General Awareness 14 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 14 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 14 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)10 Question = 5 Minutes 1 / 10 किस देश ने 'ब्लू हाइड्रोजन' उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया है? (A) अमेरिका (B) भारत (C) जापान (D)चीन इसे सुनें22 सितंबर 2020 को राष्ट्रपति शी जिनपिंग की घोषणा के साथ यह बदल गया कि चीन 2030 तक अपने उत्सर्जन को चरम पर ले जाएगा और 2060 तक कार्बन तटस्थता तक पहुँच जाएगा और उन्हें प्राप्त करने के लिए 1+N ढांचा विकसित करेगा। तब से ग्रीन और ब्लू हाइड्रोजन उत्पादन में बदलाव चीन के नीतिगत एजेंडे में सबसे ऊपर रहा है। 2 / 10 भारत के पहले 'नेशनल रोबोटिक्स सेंटर' की स्थापना कहां की जाएगी? (A) पुणे (B) बेंगलुरु (C) हैदराबाद (D) नोएडा सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (सीएआईआर) को भारत के टेक हब बेंगलुरु में अक्टूबर 1986 में आरोग्यस्वामी पॉलराज द्वारा संस्थापक निदेशक के रूप में कार्य किया गया था। सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (सीएआईआर) [Center for Artificial Intelligence and Robotics (CAIR) in Hindi] के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास कार्य में प्रमुख कार्य किया जाता है जो रक्षा सूचना और संचार (आईसीटी) की प्राथमिक प्रयोगशाला है।बेंगलुरु में यह सेंटर भारत की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और रोबोटिक्स के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया जाएगा। 3 / 10 किस भारतीय महिला खिलाड़ी को 'एशियन गेम्स 2024' का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया? (A) संगीता कुमारी (B) निकहत ज़रीन (C) साक्षी मलिक (D) मीराबाई चानू महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी: संगीता कुमारी के शानदार खेल की बदौलत भारत ने मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरायाभारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी के पहले मैच में 4-0 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। यह प्रतियोगिता बिहार के राजगिर में खेली जा रही है।भारत के लिए संगीता कुमारी (8वें और 55वें मिनट में) ने दो जबकि प्रीति दुबे (43वें मिनट में) और उदिता (44वें मिनट में) ने एक-एक गोल किए। 4 / 10 हाल ही में, किस राज्य सरकार ने 'गंगा संरक्षण योजना' के तहत नई परियोजनाओं की घोषणा की है? (A) उत्तर प्रदेश (B) उत्तराखंड (C) बिहार (D) झारखंड गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में परियोजना गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने के लिए अवरोधन, मार्ग बदलना और शोधन कार्यों के लिए स्थापित की गई है, जिसकी स्वीकृत लागत 153 करोड़ रुपये है। यह परियोजना अब चालू हो गयी है और इसमें 1.3 किमी आई एंड डी नेटवर्क और 21 एमएलडी एसटीपी का विकास शामिल है। 5 / 10 हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र ने 'ग्रीन फाइनेंस इनीशिएटिव' में शामिल होने के लिए किस भारतीय बैंक को आमंत्रित किया है? (A) भारतीय स्टेट बैंक (B) आर वी आई बैंक (C) एक्सिस बैंक (D) कोटक महिंद्रा बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भारत में ग्रीन फाइनेंस इकोसिस्टम (GFS) विकसित करने के उद्देश्य से ग्राहकों के लिये ग्रीन डिपॉज़िट (हरित जमा) की पेशकश करने हेतु एक नए फ्रेमवर्क (ढाँचा) की घोषणा की है। यह ढाँचा 1 जून, 2023 से लागू होगा। 6 / 10 किस भारतीय संगठन ने 'आकाशतीर वायु रक्षा प्रणाली' सेना को प्रदान की? (A) DRDO (B) HAL (C) BEL (D) BHEL भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 'आकाशतीर वायु रक्षा प्रणाली' को भारतीय सेना को दिया है. यह प्रणाली, सेना की वायु रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विकसित की गई हैBEL ने 'आकाशतीर वायु रक्षा प्रणाली' विकसित की है, जो भारतीय सेना को हवाई हमलों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगी। यह प्रणाली आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारत के रक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। 7 / 10 हाल ही में किस देश ने लगातार दूसरा अंडर-19 एशिया कप जीता है? (A) भारत (B) पाकिस्तान (C) बांग्लादेश (D) श्रीलंका बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार मेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 59 रन से हराया। 8 / 10 कुश मैनी ने कौन-सी बड़ी चैंपियनशिप का खिताब जीता? (A) फॉर्मूला-2 (B) इंडीकार (C) फॉर्मूला-1 (D) रैली क्रॉस भारतीय रेसर कुश मैनी ने फॉर्मूला-2 कंस्ट्रक्टर्स रेस जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा। वह एफआईए कंस्ट्रक्टर्स विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।भारतीय रेसर कुश मैनी ने फॉर्मूला-2 कंस्ट्रक्टर्स रेस जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा। वह एफआईए कंस्ट्रक्टर्स विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मैनी के लिए फार्मूला-2 में यह सत्र शानदार रहा। इससे पहले वह इस रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। 9 / 10 भारत के प्रधानमंत्री ने ‘बंजारा विरासत म्यूजियम’ का उद्घाटन किस राज्य में किया? (A) ओडिशा (B) महाराष्ट्र (C) कर्नाटक (D) मध्य प्रदेश वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। PM ने वाशिम में करीब 23,300 करोड़ रुपए की कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की। महाराष्ट्र में कुल 56,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। 10 / 10 भारत में पहला खो-खो वर्ल्ड कप 2025 कहां आयोजित किया जाएगा? (A) नई दिल्ली (B) मुंबई (C) कोलकाता (D) बेंगलुरु भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाला खो खो विश्वकप 13 से 19 जनवरी, 2025 तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन ने घोषणा की कि 2025 का खो-खो वर्ल्ड कप नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसमें 6 महाद्वीपों के 24 देश भाग लेंगे, और इसे वैश्विक स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा मंच माना जा रहा है। Your score isThe average score is 39% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: 13 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए ObjectiveNext: Geography Questions for AWES PGT Exams 10 MCQs in Hindi SET – 9 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs 22 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 22 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 21 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 21 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 20 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 20 January 2025 Hindi MCQ