Current Affairs General Awareness 13 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 13 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 13 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)10 Question = 5 Minutes 1 / 10 "यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे" कब मनाया जाता है? (A) 10 दिसंबर (B) 11 दिसंबर (C) 12 दिसंबर (D) 13 दिसंबर यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) डे हर साल 12 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन, स्वास्थ्य सेवा तक सभी लोगों की समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद है 2 / 10 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ "डिजिटल इंडिया" के तहत डिजिटल कौशल साझेदारी की घोषणा की? (A) वियतनाम (B) यूके (C) ऑस्ट्रेलिया (D) अमेरिका संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने भारत में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को समर्थन देने के लिए DiGi फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए। 3 / 10 हाल ही में एशियाई ईस्पोर्ट्स गेम्स में ई-फुटबॉल का कांस्य पदक किसने जीता? (A) अर्जुन कुमार (B) पवन काम्पेली (C) राहुल शर्मा (D) विक्रम सिंह पवन काम्पेली ने एशियाई ईस्पोर्ट्स गेम्स में ई-फुटबॉल में कांस्य पदक जीता भारत के पवन काम्पेली ने बैंकॉक में आयोजित 2024 एशियाई ईस्पोर्ट्स गेम्स में ईफुटबॉल में कांस्य पदक हासिल करके इतिहास रच दिया है। यह ईफुटबॉल श्रेणी में भारत का पहला पोडियम फिनिश है, जो देश की ईस्पोर्ट्स यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है 4 / 10 क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में भारत की किस यूनिवर्सिटी को शीर्ष स्थान मिला? (A) आईआईटी दिल्ली (B) आईआईटी मद्रास (C) आईआईटी मुंबई (D) आईआईएससी बेंगलुरु QS Ranking 2025 : वैश्विक उच्च शिक्षा विशेषज्ञ क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने मंगलवार को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग : सस्टेनेबिलिटी 2025 जारी की. इसमें आईआईटी दिल्ली ने भारत में पहला स्थान हासिल किया है 5 / 10 हाल ही में 2025 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर को ADB ने घटाकर कितना कर दिया? (A) 6.8% (B) 6.5% (C) 6.3% (D) 7.0% व्याख्या: एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने वैश्विक मंदी और मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया 6 / 10 2024 के अंडर-19 एशिया कप का विजेता कौन है? (A) भारत (B) श्रीलंका (C) पाकिस्तान (D) बांग्लादेश बांग्लादेश ने भारत को हराकर यह खिताब जीता, जो उनकी मजबूत युवा क्रिकेट प्रतिभा का प्रमाण है 7 / 10 हाल ही में INS विक्रमादित्य की मरम्मत के लिए रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया? (A) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (B) मझगांव डॉक लिमिटेड (C) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (D) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स हाल ही में, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य की मरम्मत के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ एक समझौता किया था. इस समझौते के मुताबिक, आईएनएस विक्रमादित्य की मरम्मत के लिए 1,207.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे 8 / 10 हाल ही में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने किस कंपनी के साथ समझौता किया? (A) टाटा स्टील (B) जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड (C) अडानी ग्रुप (D) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर व्याख्या: इस समझौते का उद्देश्य नवीन प्रौद्योगिकियों और स्थिरता को बढ़ावा देना है 9 / 10 विक्रांत मैसी को हाल ही में कौन सा पुरस्कार मिला? (A) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (B) इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर (C) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (D) फिल्मफेयर OTT पुरस्कार अभिनेता विक्रांत मैसी को हाल ही में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (IFFI) में 'इंडियन फ़िल्म पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर' का अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड उन्हें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने दिया था 10 / 10 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ "अग्नि योद्धा" सैन्य अभ्यास आयोजित किया? (A) रूस (B) सिंगापुर (C) अमेरिका (D) फ्रांस अभ्यास अग्नि योद्धा 2024: भारतीय सेना और सिंगापुर सशस्त्र बलों (एसएएफ) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास अग्नि योद्धा (एक्सएडब्ल्यू-2024) का 13वां संस्करण 30 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र के देवलाली में फील्ड फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभ्यास भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत और स्थायी रक्षा संबंधों का प्रमाण है। Your score isThe average score is 46% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: Geography Questions for AWES PGT Exams 10 MCQs in Hindi SET – 8Next: 14 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Current Affairs General Awareness 14 June 2025 Daily Current Affairs | SSC | Banking | UPSC Current Affairs General Awareness Current Affairs MCQ 13 June 2025 Hindi and English Current Affairs General Awareness 12 June 2025 Current Affairs With Static GK Top 15 MCQs