Current Affairs General Awareness आज का करेंट अफेयर्स: 07 जुलाई 2025 | Top 15 Most Important Questions 07 July 2025 Daily Current Affairs Quiz Hindi & English 07 July 2025 Daily Current Affairs महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway Exam , SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)15 Question =5 Minutes 1 / 15 नासा ने सूर्य का अध्ययन करने के लिए कौन सा मिशन शुरू किया है?Which mission has NASA launched to study the Sun? (A) सोलर ऑर्बिटर / Solar Orbiter (B) पार्कर सोलर प्रोब / Parker Solar Probe (C) हेलिओस्वार्म / HelioSwarm (D) सनस्कैन / SunScan व्याख्या / Explanation: नासा का हेलिओस्वार्म मिशन सूर्य के वातावरण और सौर हवा की गतिशीलता को समझने के लिए शुरू किया गया है।NASA’s HelioSwarm mission aims to study the dynamics of the Sun’s atmosphere and solar wind. 2 / 15 भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कितने खेलों में क्वालिफाई किया है?In how many sports has India qualified for Paris Olympics 2024? (A) 10 (B) 12 (C) 14 (D) 15 व्याख्या / Explanation: भारत ने 14 विभिन्न खेलों में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त किया है।India has qualified for Paris Olympics 2024 in 14 different sports categories. 3 / 15 भारतीय रेलवे ने सभी स्टेशनों को दृष्टिबाधित अनुकूल बनाने की योजना कब तक पूरी करने का लक्ष्य रखा है?By which year does Indian Railways plan to make all stations visually-impaired friendly? (A) 2024 (B) 2025 (C) 2026 (D) 2030 व्याख्या / Explanation: रेलवे 2025 तक सभी स्टेशनों पर ब्रेल संकेतक और अन्य सहायक सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रख रहा है।Indian Railways aims to provide braille indicators and support facilities at all stations by 2025. 4 / 15 स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अपना पहला विदेशी कार्यालय कहाँ खोला?Where has Steel Authority of India opened its first overseas office? (A) लंदन / London (B) दुबई / Dubai (C) सिंगापुर / Singapore (D) न्यूयॉर्क / New York व्याख्या / Explanation: SAIL ने वैश्विक व्यापार विस्तार के तहत अपना पहला विदेशी कार्यालय दुबई में शुरू किया है।SAIL has opened its first overseas office in Dubai to expand international trade. 5 / 15 भारत की पहली बैगलेस चाय के लिए किस राज्य की वूला चाय को पेटेंट मिला?Which state’s Woola tea received the patent for India’s first bagless tea? (A) असम / Assam (B) केरल / Kerala (C) तमिलनाडु / Tamil Nadu (D) जम्मू-कश्मीर / Jammu & Kashmir व्याख्या / Explanation: जम्मू-कश्मीर की वूला चाय को पर्यावरण के अनुकूल बैगलेस तकनीक के लिए पेटेंट मिला है।Woola tea from Jammu & Kashmir received a patent for its eco-friendly bagless technology. 6 / 15 वर्ष 2025 में डूरंड कप का कौन-सा संस्करण आयोजित होगा?Which edition of the Durand Cup will be held in 2025? (A) 130वां / 130th (B) 132वां / 132nd (C) 134वां / 134th (D) 136वां / 136th व्याख्या / Explanation: डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है और 2025 में इसका 134वां संस्करण होगा।Durand Cup is Asia’s oldest football tournament, and the 134th edition will be held in 2025. 7 / 15 भारत का पहला अश्व रोग मुक्त अपार्टमेंट कहाँ स्थापित किया गया?Where was India’s first equine disease-free zone established? (A) हिसार / Hisar (B) मेरठ / Meerut (C) पुणे / Pune (D) सूरत / Surat व्याख्या / Explanation: मेरठ में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला अश्व रोग मुक्त क्षेत्र स्थापित किया गया है।Meerut has become home to India’s first equine disease-free zone as per global standards. 8 / 15 भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक किस शहर में शुरू किया गया?In which city was India’s first transgender clinic launched? (A) कोच्चि / Kochi (B) भोपाल / Bhopal (C) हैदराबाद / Hyderabad (D) चेन्नई / Chennai व्याख्या / Explanation: ट्रांसजेंडर समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु पहला क्लिनिक हैदराबाद में शुरू किया गया।India’s first transgender clinic was launched in Hyderabad to serve the transgender community. 9 / 15 IPF मेडिकोन 2025 सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?Where was the IPF Medicon 2025 conference held? (A) मुंबई / Mumbai (B) बेंगलुरु / Bengaluru (C) नई दिल्ली / New Delhi (D) हैदराबाद / Hyderabad व्याख्या / Explanation: इनोवेटिव फिजिशियन फोरम का सातवां वार्षिक सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया।The 7th annual conference of Innovative Physician Forum was held in New Delhi. 10 / 15 GIFT सिटी में प्रवेश करने वाला पहला यूएई बैंक कौन सा है?Which is the first UAE bank to enter GIFT City in India? (A) ADCB बैंक / ADCB Bank (B) फर्स्ट अबू धाबी बैंक / First Abu Dhabi Bank (C) मशरेक बैंक / Mashreq Bank (D) दुबई इस्लामिक बैंक / Dubai Islamic Bank व्याख्या / Explanation: मशरेक UAE का पहला बैंक है जिसने गुजरात स्थित GIFT सिटी में शाखा स्थापित की।Mashreq is the first UAE bank to establish its branch in GIFT City, Gujarat. 11 / 15 भारत की पहली महिला नौसेना फाइटर पायलट प्रशिक्षु कौन बनी हैं?Who has become India’s first woman naval fighter pilot trainee? (A) आस्था पूनिया / Aastha Poonia (B) शिवांगी / Shivangi (C) भावना कंठ / Bhawana Kanth (D) अवनी चतुर्वेदी / Avani Chaturvedi व्याख्या / Explanation: आस्था पूनिया भारतीय नौसेना में फाइटर पायलट प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पहली महिला बनी हैं।Aastha Poonia is the first woman to undergo fighter pilot training in the Indian Navy. 12 / 15 किसे 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया गया?Who was awarded the 'Order of the Republic of Trinidad and Tobago'? (A) रामनाथ कोविंद / Ram Nath Kovind (B) सुषमा स्वराज / Sushma Swaraj (C) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi (D) एस. जयशंकर / S. Jaishankar व्याख्या / Explanation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वैश्विक योगदान के लिए त्रिनिदाद एंड टोबैगो द्वारा सम्मानित किया गया।PM Narendra Modi was honoured for his global contributions by the Government of Trinidad and Tobago. 13 / 15 सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज़ 2025 टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता?Who won the SuperUnited Rapid and Blitz 2025 chess tournament? (A) मैग्नस कार्लसन / Magnus Carlsen (B) डी. गुकेश / D. Gukesh (C) आर. प्रज्ञानानंद / R. Pragyanananda (D) हिकारू नाकामुरा / Hikaru Nakamura व्याख्या / Explanation: डी. गुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट जीता।D. Gukesh won this prestigious chess tournament with an outstanding performance. 14 / 15 भारत का पहला निजी सैटेलाइट इंटरनेट किसके द्वारा शुरू किया जाएगा?Who will launch India's first private satellite internet? (A) रिलायंस जियो / Reliance Jio (B) टाटा ग्रुप / Tata Group (C) अनंत टेक / Ananth Tech (D) भारती एयरटेल / Bharti Airtel व्याख्या / Explanation: अनंत टेक भारत की पहली निजी कंपनी है जो उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रही है।Ananth Technologies is the first Indian private firm to launch satellite-based internet services. 15 / 15 वैश्विक क्षमा दिवस हर साल कब मनाया जाता है?When is Global Forgiveness Day celebrated every year? (A) 5 जुलाई / 5 July (B) 6 जुलाई / 6 July (C) 7 जुलाई / 7 July (D) 8 जुलाई / 8 July व्याख्या / Explanation: यह दिन क्षमा करने और आत्मिक शांति के महत्व को समझाने के लिए 7 जुलाई को मनाया जाता है।This day is celebrated on 7th July to promote the value of forgiveness and inner peace. Your score isThe average score is 26% 0% Restart quiz Recent Job Post: RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 BTSC Tutor Nursing Recruitment 2025 BPSC LDC Bharti 2025 – 12वीं Pass के लिए सुनहरा मौका! जल्दी करें आवेदन Continue Reading Previous: आज का करेंट अफेयर्स: 06 जुलाई 2025 | Top 15 Most Important QuestionsNext: 08 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक के लिए बेहद जरूरी! Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Current Affairs General Awareness 11 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक Current Affairs General Awareness 10 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक Current Affairs General Awareness 09 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक के लिए बेहद जरूरी!