Current Affairs General Awareness आज का करेंट अफेयर्स: 06 जुलाई 2025 | Top 15 Most Important Questions आज का करेंट अफेयर्स: 06 जुलाई 2025 | Top 15 Most Important Questions महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (06 जुलाई 2025) महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway Exam , SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)15 Question =5 Minutes 1 / 15 उत्तराखंड की रेलवे सुरंग का महत्व क्या है?What is the significance of Uttarakhand’s railway tunnel? (A) पर्यटन के लिए / For tourism (B) तीर्थ यात्रा के लिए / For pilgrimage (C) तेज और सुरक्षित यात्रा के लिए / For fast & Safe Travel (D) कोयला परिवहन / For coal transport Explanation: यह सुरंग कठिन पर्वतीय मार्गों में रेल नेटवर्क को मजबूत करेगी।This tunnel strengthens the railway network in challenging mountainous terrain. 2 / 15 तालिबान को मान्यता देने वाला रूस पहला देश क्यों बना?Why did Russia become the first country to recognize the Taliban? (A) धार्मिक संबंध / Religious ties (B) आर्थिक लाभ / Economic benefits (C) क्षेत्रीय स्थिरता / Regional stability (D) रक्षा गठबंधन / Defense alliance Explanation: रूस अफगानिस्तान में स्थायित्व लाकर आतंकवाद को रोकना चाहता है।Russia aims to bring stability in Afghanistan and counter terrorism threats. 3 / 15 अबू धाबी में ‘इंडियन मैंगो मेनिया 2025’ का उद्देश्य क्या था?What was the objective of ‘Indian Mango Mania 2025’ in Abu Dhabi? (A) पर्यटन को बढ़ावा देना / To promote tourism (B) आम के निर्यात को बढ़ावा देना / To promote mango exports (C) फिल्म प्रचार / Film promotion (D) सांस्कृतिक प्रदर्शनी / Cultural exhibition Explanation: यह आयोजन भारतीय आमों की वैश्विक पहचान और UAE में व्यापार बढ़ाने के लिए था।The event was to promote global recognition of Indian mangoes and boost trade in the UAE. 4 / 15 भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?Who has been appointed as Executive Director of SEBI? (A) सुनील जयवंत कदम / Sunil Jaiwant Kadam (B) राजकुमार मिश्रा / Rajkumar Mishra (C) हिमानी यादव / Himani Yadav (D) ज्योति रावत / Jyoti Rawat Explanation: कदम जी को SEBI में उनके पूर्व कार्य अनुभव के आधार पर कार्यकारी निदेशक बनाया गया।He was appointed based on his previous experience and contribution to SEBI. 5 / 15 वायु सेना मुख्यालय में वायु अधिकारी-इन-चार्ज प्रशासन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?Who has been appointed as Air Officer-in-Charge Administration at Air Headquarters? (A) नर्मदेश्वर तिवारी / Narmadeshwar Tiwari (B) प्रदीप पाठक / Pradeep Pathak (C) एस. शिवकुमार / S. Sivakumar (D) दलवीर सिंह / Dalveer Singh Explanation: एस. शिवकुमार को उनकी सेवा और प्रशासनिक दक्षता के लिए यह पद दिया गया।He was appointed due to his service record and administrative excellence. 6 / 15 भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग किस राज्य में बनी है?In which state is India’s longest railway tunnel constructed? (A) केरल / Kerala (B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh (C) बिहार / Bihar (D) उत्तराखंड / Uttarakhand Explanation: यह सुरंग पहाड़ी इलाकों में तेज और सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करेगी।This tunnel ensures faster and safer railway travel through hilly terrains. 7 / 15 खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव का पहला संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?Where will the first edition of Khelo India Water Sports Festival be held? (A) श्रीनगर / Srinagar (B) पटना / Patna (C) भोपाल / Bhopal (D) मुंबई / Mumbai Explanation: श्रीनगर की डल झील में इस आयोजन का उद्देश्य जल खेलों को बढ़ावा देना है।The festival aims to promote water sports, and Srinagar’s Dal Lake is a suitable venue. 8 / 15 जन सुरक्षा संतुष्टि अभियान किस राज्य में शुरू किया गया है?In which state was the Jan Suraksha Santushti Abhiyan launched? (A) गुजरात / Gujarat (B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh (C) बिहार / Bihar (D) गोवा / Goa Explanation: यह अभियान राज्य के नागरिकों को सुरक्षित और संतुष्ट जीवन देने के लिए शुरू किया गया।This campaign was launched to ensure safety and satisfaction for the citizens of Gujarat. 9 / 15 तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता देने वाला पहला देश कौन बना?Which country became the first to officially recognize the Taliban government? (A) चीन / China (B) रूस / Russia (C) तुर्किये / Turkiye (D) ईरान / Iran Explanation: रूस ने अफगानिस्तान में स्थिरता और सुरक्षा के नाम पर यह कदम उठाया।Russia took this step in the name of stability and security in Afghanistan. 10 / 15 स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि कब मनाई गई?When was the 123rd death anniversary of Swami Vivekananda observed? (A) 4 जुलाई / 4 July (B) 5 जुलाई / 5 July (C) 6 जुलाई / 6 July (D) 7 जुलाई / 7 July Explanation: स्वामी विवेकानंद का निधन 4 जुलाई 1902 को हुआ था, इसलिए यह तिथि पुण्यतिथि के रूप में मनाई जाती है।He passed away on 4 July 1902, so his death anniversary is commemorated on this date. 11 / 15 टीबी स्क्रीनिंग को परिवार दत्तक ग्रहण कार्यक्रम में शामिल करने वाला पहला राज्य या केंद्र शासित प्रदेश कौन बना?Which is the first state or UT to integrate TB screening into the family adoption programme? (A) बिहार / Bihar (B) लद्दाख / Ladakh (C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh (D) पुडुचेरी / Puducherry Explanation: पुडुचेरी सरकार ने स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण को जोड़ने के लिए यह पहल की है।Puducherry took this initiative to integrate health and social welfare services. 12 / 15 खो-खो महासंघ के नए प्रमुख कौन बने हैं?Who has been appointed as the new head of the Kho Kho Federation? (A) अनुभव जैन / Anubhav Jain (B) प्रदीप अरोड़ा / Pradeep Arora (C) सुधांशु मित्तल / Sudhanshu Mittal (D) राजवीर सिंह / Rajvir Singh Explanation: सुधांशु मित्तल को उनके खेल प्रशासन अनुभव के आधार पर नियुक्त किया गया।Sudhanshu Mittal was appointed based on his experience in sports administration. 13 / 15 ‘इंडियन मैंगो मेनिया 2025’ का आयोजन कहाँ किया गया?Where was ‘Indian Mango Mania 2025’ organized? (A) पटना / Patna (B) अबू धाबी / Abu Dhabi (C) भोपाल / Bhopal (D) रियाध / Riyadh Explanation: इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय आम के निर्यात को बढ़ावा देना था और UAE में भारत के फलों की लोकप्रियता दिखाना था।The event aimed to promote the export of Indian mangoes and highlight their popularity in the UAE. 14 / 15 हाल ही में किसे राष्ट्रमंडल शांति राजदूत नियुक्त किया गया है?Who has recently been appointed as the Commonwealth Peace Ambassador? (A) दिव्यांश जैन / Divyansh Jain (B) प्राची राठी / Prachi Rathi (C) आशीष अरोड़ा / Ashish Arora (D) सुकन्या सोनोवाल / Sukanya Sonowal Explanation: सुकन्या को उनके सामाजिक कार्यों और युवाओं के बीच शांति संदेश फैलाने के लिए नियुक्त किया गया।She was appointed for her social work and efforts to promote peace among youth. 15 / 15 103वां अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया?On which of the following days was the 103rd International Day of Cooperatives celebrated? (A) 2 जुलाई / 2 July (B) 3 जुलाई / 3 July (C) 4 जुलाई / 4 July (D) 5 जुलाई / 5 July Explanation: यह दिवस हर वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है और वर्ष 2025 में यह 5 जुलाई को पड़ा।This day is celebrated on the first Saturday of July every year, and in 2025 it fell on 5 July. Your score isThe average score is 39% 0% Restart quiz Recent Job Post: RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 BTSC Tutor Nursing Recruitment 2025 BPSC LDC Bharti 2025 – 12वीं Pass के लिए सुनहरा मौका! जल्दी करें आवेदन Continue Reading Previous: 05 July 2025 Daily Current Affairs Quiz Hindi & EnglishNext: आज का करेंट अफेयर्स: 07 जुलाई 2025 | Top 15 Most Important Questions Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Current Affairs General Awareness 11 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक Current Affairs General Awareness 10 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक Current Affairs General Awareness 09 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक के लिए बेहद जरूरी!