Current Affairs General Awareness 21 अक्टूबर 2024 के लिए रेलवे RRB NTPC परीक्षा के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 21 अक्टूबर 2024 के लिए रेलवे RRB NTPC परीक्षा के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स Current Affairs Quiz 21/10/2024 21 October 2024 Daily Current Affairs Quiz in Hindi(करेंट अफेयर्स)महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)15 Question = 10 Minutes 1 / 15 हाल ही में किस भारतीय शहर में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के अवसर पर 'खेलो इंडिया युवा खेल' का आयोजन हुआ? (A) दिल्ली (B) भुवनेश्वर (C) भोपाल (D) चंडीगढ़ व्याख्या: भुवनेश्वर में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में इस खेल आयोजन का आयोजन किया गया। 2 / 15 किस भारतीय फिल्म को '2024 ऑस्कर पुरस्कार' के लिए भारत की ओर से भेजा गया है? (A) आरआरआर (B) द कश्मीर फाइल्स (C) द केरला स्टोरी (D) तू झूठी मैं मक्कार व्याख्या: इस फिल्म को 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' के लिए नामांकित किया गया है। 3 / 15 हाल ही में भारत सरकार ने किस अभियान के तहत 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का नारा दिया है? (A) स्वच्छ भारत अभियान (B) G20 (C) मेक इन इंडिया (D) आत्मनिर्भर भारत व्याख्या: भारत ने G20 अध्यक्षता के दौरान यह नारा अपनाया है। 4 / 15 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 'रक्षा अभ्यास 'अजेय वारियर' आयोजित किया है? (A) ऑस्ट्रेलिया (B) फ्रांस (C) यूनाइटेड किंगडम (D) जर्मनी व्याख्या: यह भारत और यूके के बीच द्विपक्षीय रक्षा अभ्यास है। 5 / 15 भारत के पहले 'हाइड्रोजन बस सेवा' की शुरुआत किस राज्य में की गई है? (A) महाराष्ट्र (B) हिमाचल प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) गुजरात व्याख्या: हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली यह बस सेवा पर्यावरण के लिए अनुकूल है। 6 / 15 किस भारतीय राज्य ने हाल ही में 'मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना' की शुरुआत की है? (A) उत्तर प्रदेश (B) राजस्थान (C) बिहार (D) मध्य प्रदेश व्याख्या: राजस्थान सरकार ने विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण योजना की घोषणा की है। 7 / 15 भारत का कौन-सा शहर हाल ही में 'यूनेस्को रचनात्मक शहर नेटवर्क' में शामिल हुआ है? (A) लखनऊ (B) जयपुर (C) वाराणसी (D) श्रीनगर व्याख्या: श्रीनगर को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में शिल्प और लोक कला के लिए शामिल किया गया है। 8 / 15 हाल ही में किस देश ने 'नेक्स्ट-जेन फाइटर जेट' परियोजना को शुरू करने की घोषणा की है? (A) जापान (B) फ्रांस (C) ब्रिटेन (D) अमेरिका व्याख्या: ब्रिटेन ने अपनी नई लड़ाकू विमान परियोजना की घोषणा की है। 9 / 15 संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है? A) 21 अक्टूबर (B) 22 अक्टूबर (C) 23 अक्टूबर (D) 24 अक्टूबर व्याख्या: 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है। 10 / 15 हाल ही में किस भारतीय खगोलविद् को प्रतिष्ठित 'ब्रूनो रोज़ी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है? (A) सुभाष चंद्रा (B) प्रफुल्ल जयरामन (C) यशवंत गुप्ता (D) अविनाश देसाई व्याख्या: खगोल विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है। 11 / 15 हाल ही में किस देश ने 2034 के एशियाई खेलों की मेज़बानी का अधिकार जीता है? (A) कतर (B) सऊदी अरब (C) जापान (D) चीन व्याख्या: सऊदी अरब के रियाद को 2034 एशियाई खेलों की मेज़बानी का अधिकार मिला है। 12 / 15 भारत सरकार ने हाल ही में 2024-25 के लिए कितने करोड़ रुपये का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया है? (A) 3% (B) 4% (C) 5% (D) 6% व्याख्या: महंगाई भत्ता बढ़कर 46% हो गया है। 13 / 15 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा राज्य जल जीवन मिशन में देश में पहले स्थान पर रहा है? (A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) तेलंगाना (D) तमिलनाडु व्याख्या: तेलंगाना ने ग्रामीण इलाकों में 100% घरों को नल का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य हासिल किया है। 14 / 15 कौन-सा देश वर्ष 2024 में G20 अध्यक्षता करेगा? (A) इटली (B) ब्राजील (C) अमेरिका (D) भारत व्याख्या: भारत ने G20 अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है। 15 / 15 हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? (A) शिखर धवन (B) रविचंद्रन अश्विन (C) अंबाती रायडू (D) रोहित शर्मा व्याख्या: अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। Your score isThe average score is 50% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: General Intelligence and Logical Reasoning (सामान्य बुद्धि और तार्किक क्षमता) SET – 16Next: General Intelligence and Logical Reasoning (सामान्य बुद्धि और तार्किक क्षमता) SET – 17 Related Post Current Affairs General Awareness 11 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक Current Affairs General Awareness 10 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक Current Affairs General Awareness 09 जुलाई 2025 – आज के टॉप 15 करंट अफेयर्स प्रश्न | रेलवे, SSC, बैंक के लिए बेहद जरूरी!