Current Affairs General Awareness 18 अक्टूबर 2024 के लिए रेलवे RRB NTPC परीक्षा के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 1 min read Current Affairs Quiz 17/10/2024 18 October 2024 Daily Current Affairs Quiz in Hindi(करेंट अफेयर्स)महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)15 Question = 10 Minutes 1 / 10 विश्व भर में 2024 के "वैश्विक भूख सूचकांक" में भारत की रैंकिंग क्या रही? (A) 94 (B) 107 (C) 102 (D) 116 Explanation: भारत की वैश्विक भूख सूचकांक में स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है, और इसे 107वें स्थान पर रखा गया है। 2 / 10 हाल ही में एशियाई खेलों 2024 में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश कौन बना? (A) चीन (B) भारत (C) जापान (D) दक्षिण कोरिया Explanation: चीन ने एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक जीते। 3 / 10 हाल ही में किस राज्य ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत ‘स्मार्ट क्लासरूम’ प्रोग्राम लॉन्च किया? (A) महाराष्ट्र (B) केरल (C) पश्चिम बंगाल (D) तमिलनाडु Explanation: तमिलनाडु सरकार ने अपने स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम प्रोग्राम लॉन्च किया है, ताकि छात्रों को बेहतर डिजिटल शिक्षा प्राप्त हो सके। 4 / 10 हाल ही में, किस राज्य ने ‘शक्ति योजना’ का शुभारंभ किया है जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए है? (A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) बिहार (D) छत्तीसगढ़ Explanation: मध्य प्रदेश ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस योजना को शुरू किया है, जो उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करेगी। 5 / 10 भारत का कौन सा राज्य 2024 में सबसे तेजी से हरित हाइड्रोजन उत्पादन में अग्रणी बन गया है? (A) गुजरात (B) राजस्थान (C) कर्नाटक (D) महाराष्ट्र Explanation: गुजरात ने हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए सबसे उन्नत तकनीकों को अपनाया है और इस क्षेत्र में अग्रणी बन गया है। 6 / 10 हाल ही में भारत का 43वां यूनेस्को विरासत स्थल कौन सा बना? (A) काजीरंगा (B) मोइदाम (C) हुमायूं का मकबरा (D) जंतर मंतर Explanation: असम में स्थित मोइदाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। 7 / 10 2024 विश्व दूरसंचार मानक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? (A) पेरिस (B) टोक्यो (C) जेनेवा (D) नई दिल्ली Explanation: नई दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य दूरसंचार के मानकों को विकसित करना था। 8 / 10 हाल ही में किस संगठन को ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है? (A) भारतीय स्टेट बैंक (B) BHEL (C) NTPC (D) HAL Explanation: BHEL को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। 9 / 10 वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 की बैठक कहां आयोजित की गई? (A) नई दिल्ली (B) मुंबई (C) भोपाल (D) चंडीगढ़ Explanation: यह बैठक 18 से 20 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। 10 / 10 हाल ही में किस शहर में भारतीय नौसेना नौकायन चैंपियनशिप आयोजित की गई? (A) चेन्नई (B) कोच्चि (C) मुंबई (D) विशाखापत्तनम Explanation: भारतीय नौसेना ने अपनी वार्षिक नौकायन चैंपियनशिप विशाखापत्तनम में आयोजित की है। Your score isThe average score is 48% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: 17 अक्टूबर 2024 के लिए रेलवे RRB NTPC परीक्षा के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्सNext: 19 अक्टूबर 2024 के लिए रेलवे RRB NTPC परीक्षा के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post 23 नवंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 1 min read Current Affairs General Awareness 23 नवंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 22 नवंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 1 min read Current Affairs General Awareness 22 नवंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 21 नवंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 1 min read Current Affairs General Awareness 21 नवंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective