Current Affairs General Awareness 18 अक्टूबर 2024 के लिए रेलवे RRB NTPC परीक्षा के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स Current Affairs Quiz 17/10/2024 18 October 2024 Daily Current Affairs Quiz in Hindi(करेंट अफेयर्स)महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)15 Question = 10 Minutes 1 / 10 विश्व भर में 2024 के "वैश्विक भूख सूचकांक" में भारत की रैंकिंग क्या रही? (A) 94 (B) 107 (C) 102 (D) 116 Explanation: भारत की वैश्विक भूख सूचकांक में स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है, और इसे 107वें स्थान पर रखा गया है। 2 / 10 हाल ही में एशियाई खेलों 2024 में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला देश कौन बना? (A) चीन (B) भारत (C) जापान (D) दक्षिण कोरिया Explanation: चीन ने एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक जीते। 3 / 10 हाल ही में किस राज्य ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत ‘स्मार्ट क्लासरूम’ प्रोग्राम लॉन्च किया? (A) महाराष्ट्र (B) केरल (C) पश्चिम बंगाल (D) तमिलनाडु Explanation: तमिलनाडु सरकार ने अपने स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम प्रोग्राम लॉन्च किया है, ताकि छात्रों को बेहतर डिजिटल शिक्षा प्राप्त हो सके। 4 / 10 हाल ही में, किस राज्य ने ‘शक्ति योजना’ का शुभारंभ किया है जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए है? (A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) बिहार (D) छत्तीसगढ़ Explanation: मध्य प्रदेश ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस योजना को शुरू किया है, जो उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करेगी। 5 / 10 भारत का कौन सा राज्य 2024 में सबसे तेजी से हरित हाइड्रोजन उत्पादन में अग्रणी बन गया है? (A) गुजरात (B) राजस्थान (C) कर्नाटक (D) महाराष्ट्र Explanation: गुजरात ने हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए सबसे उन्नत तकनीकों को अपनाया है और इस क्षेत्र में अग्रणी बन गया है। 6 / 10 हाल ही में भारत का 43वां यूनेस्को विरासत स्थल कौन सा बना? (A) काजीरंगा (B) मोइदाम (C) हुमायूं का मकबरा (D) जंतर मंतर Explanation: असम में स्थित मोइदाम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। 7 / 10 2024 विश्व दूरसंचार मानक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? (A) पेरिस (B) टोक्यो (C) जेनेवा (D) नई दिल्ली Explanation: नई दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य दूरसंचार के मानकों को विकसित करना था। 8 / 10 हाल ही में किस संगठन को ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है? (A) भारतीय स्टेट बैंक (B) BHEL (C) NTPC (D) HAL Explanation: BHEL को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। 9 / 10 वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 की बैठक कहां आयोजित की गई? (A) नई दिल्ली (B) मुंबई (C) भोपाल (D) चंडीगढ़ Explanation: यह बैठक 18 से 20 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। 10 / 10 हाल ही में किस शहर में भारतीय नौसेना नौकायन चैंपियनशिप आयोजित की गई? (A) चेन्नई (B) कोच्चि (C) मुंबई (D) विशाखापत्तनम Explanation: भारतीय नौसेना ने अपनी वार्षिक नौकायन चैंपियनशिप विशाखापत्तनम में आयोजित की है। Your score isThe average score is 48% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: 17 अक्टूबर 2024 के लिए रेलवे RRB NTPC परीक्षा के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्सNext: 19 अक्टूबर 2024 के लिए रेलवे RRB NTPC परीक्षा के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs 23 January 2025 Hindi MCQ General Awareness Daily Current Affairs 23 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 22 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 22 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 21 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 21 January 2025 Hindi MCQ