09 October 2024 Daily Current Affairs Quiz for RRB NTPC, UPSC, BPSC, SSC MTS
Total number of questions : 15.
#1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-11 अक्टूबर 2024 को किस देश में आयोजित ASEAN-India और East Asia Summits में भाग लेंगे?
#2. World Post Day किस दिन मनाया जाता है?
#3. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए कितनी राशि का ऋण स्वीकृत किया है?
#4. 2024 में World Association of Zoos and Aquariums (WAZA) Conservation Award के लिए किस भारतीय चिड़ियाघर के रेड पांडा कार्यक्रम को फाइनलिस्ट चुना गया है?
#5. ASEAN-India Summit 2024 का कौन सा संस्करण आयोजित हो रहा है?
#6. Red Panda संरक्षण के लिए किस भारतीय राज्य के नेशनल पार्क में कैप्टिव रेड पांडा को छोड़ा गया है?
#7. वर्ल्ड पोस्ट डे का 2024 का थीम क्या है?
#8. 9 अक्टूबर 2024 को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
#9. नग्गर कैसल का पुनरुद्धार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य में एडीबी के ऋण से परियोजनाएं चल रही हैं?
#10. प्रधानमंत्री मोदी की 2024 की ASEAN-India Summit यात्रा का उद्देश्य क्या है?
#11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-11 अक्टूबर 2024 को किस अवसर के लिए लाओस का दौरा करेंगे?
#12. विश्व डाक दिवस (World Post Day) का उद्देश्य क्या है?
#13. पद्मजा नायडू हिमालयन चिड़ियाघर किस राज्य में स्थित है?
#14. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस वित्तीय संस्था ने ऋण स्वीकृत किया है?
#15. Universal Postal Union (UPU) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?