Current Affairs General Awareness 18 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 18-DECEMBER-CURRENT-AFFAIRS-2024jpg.jpg 18 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)10 Question = 5 Minutes 1 / 15 किस राज्य ने हाल ही में 'स्टार्टअप नीति 2024' लॉन्च की है? (A)बिहार (B) महाराष्ट्र (C) तेलंगाना (D) ओडिशा बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2024 की शुरुआत बिहार उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा की गयी है, जिसके माध्यम से प्रदेश के युवा एवं महत्वाकांक्षी उधमियों को स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 2 / 15 भारत ने हाल ही में किस देश के साथ एक नई ऊर्जा साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं? (A) संयुक्त अरब अमीरात (B) जापान (C) फ्रांस (D) ऑस्ट्रेलिया भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी के तहत, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में व्यावहारिक सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके अलावा, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग समझौते पर भी नज़रें गड़ाई हैं 3 / 15 किस भारतीय वैज्ञानिक को 'ग्लोबल साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवार्ड 2024' से सम्मानित किया गया है? (A) एस. के. सोमनाथ (B) एम. आर. नारायणन (C) सतीश रेड्डी (D)डॉ॰ गोविंदराजन पद्मनाभन भारतीय बायोकेमिस्ट डॉ॰ गोविंदराजन पद्मनाभन को साल 2024 का पहला विज्ञान रत्न पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. डॉ॰ पद्मनाभन को मलेरिया परजीवियों पर उनके काम के लिए जाना जाता है. वे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के पूर्व निदेशक हैं और फ़िलहाल IISc बेंगलुरु में मानद प्रोफ़ेसर हैं. उन्हें पहले पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. 4 / 15 किस भारतीय रेलवे स्टेशन को हाल ही में कार्बन-न्यूट्रल घोषित किया गया है? A) वाराणसी (B) नई दिल्ली (C) भुवनेश्वर (D) सूरत नई दिल्ली : विश्व पर्यावरण दिवस पर मध्य दिल्ली में डीएमआरसी मुख्यालय मेट्रो भवन को कार्बन न्यूट्रल सर्टिफिकेशन मिला है। बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। इससे पहले नोएडा सेक्टर-50 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्टाफ क्वार्टर को भी कार्बन न्यूट्रल सर्टिफिकेशन मिला था। 5 / 15 किस भारतीय राज्य ने 'ग्रीन एनर्जी मिशन' शुरू किया है? (A) राजस्थान (B) पंजाब (C) हरियाणा (D) बिहार हरियाणा राज्य ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए अनुकूल नीतिगत माहौल बनाने के लिए 'हरियाणा ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2024' का मसौदा तैयार किया है. इस मिशन के तहत, हरियाणा को उत्तरी क्षेत्र का 'ग्रीन हाइड्रोजन हब' बनाया जा सकता है 6 / 15 किस भारतीय राज्य में 'पर्यावरण मित्र अभियान' शुरू किया गया है? (A) दिल्ली (B) हिमाचल प्रदेश (C) असम (D) पश्चिम बंगाल दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के ख़िलाफ़ अभियान के तहत 'पर्यावरण मित्र' अभियान शुरू किया है. इसके तहत, कोई भी नागरिक टोल फ़्री नंबर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बन सकता है.पर्यावरण मित्र से जुड़ी कुछ और बातें:जैव निम्नीकरणीय पदार्थों को भी पर्यावरण मित्र कहा जाता है. जैसे- कागज़ के ठोंगे, सूती, और ऊनी वस्त्र.पर्यावरण मित्र का मतलब है, पर्यावरण के प्रति प्रेम, देखभाल, स्नेह, और चिंता. 7 / 15 भारत का कौन सा राज्य 'वन स्टॉप डिजिटल पोर्टल' लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है? (A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) कर्नाटक (D) तमिलनाडु तिरुवंतनपुरम. मोदी सरकार जोर-शोर से डिजिटल इंडिया बनाने में जुटी है, लेकिन केरल ने देशभर के राज्यों को पीछे छोड़ दिया। बीते शनिवार को औपचारिक रूप से केरल को देश का पहला डिजिटल स्टेट घोषित कर दिया गया। 8 / 15 किस हॉलीवुड अभिनेता को अमेरिकी नौसेना ने 'नागरिक पुरस्कार' से सम्मानित किया है? (A) टॉम क्रूज (B) ब्रैड पिट (C) लियोनार्डो डिकैप्रियो (D) रॉबर्ट डाउनी जूनियर हॉलीवुड एक्शन स्टार टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा गया है।हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना ने उनके फिल्मों में नौसेना के सकारात्मक चित्रण और सहयोग के लिए 'नागरिक पुरस्कार' से सम्मानित किया है। 9 / 15 किस भारतीय महिला क्रिकेटर को ICC ODI और T20 रैंकिंग में तीसरी रैंकिंग प्राप्त हुई है? (A) हरमनप्रीत कौर (B) स्मृति मंधाना (C) शेफाली वर्मा (D) जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मंगलवार को जारी ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से दूसरे जबकि टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। 10 / 15 हर वर्ष 18 दिसंबर को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? (A) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (B) अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस (C) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (D) अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस हर साल 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 4 दिसंबर, 2000 को इस दिन को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के रूप में घोषित किया था. दुनिया में प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह घोषणा की गई थी. 18 दिसंबर को इसलिए चुना गया क्योंकि साल 1990 में इसी दिन विधानसभा ने सभी प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों के अधिकारों की सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन को अपनाया था 11 / 15 भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'SLINEX 2024' का आयोजन किस स्थान पर हो रहा है? (A) कोच्चि (B) चेन्नई (C) विशाखापत्तनम (D) मुंबई भारत और श्रीलंका की नौसेना विशाखापत्तनम में 17 से 20 दिसंबर तक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कर रहे हैं. इसे नाम दिया गया है SLINEX 2024. इस अभ्यास से दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ेगा. विशाखापत्तनम में भारत और श्रीलंका की नौसेना कर शुरू कर रही हैं युद्धाभ्यास. 12 / 15 हाल ही में किस भारतीय वैज्ञानिक को 'अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता पुरस्कार 2024' से सम्मानित किया गया? (A) एम. एस. स्वामीनाथन (B)माधव गाडगिल (C) अजय कुमार श्रीवास्तव (D) वी. के. सरस्वती पर्यावरण संरक्षण में अनुपम योगदान देने वाले, 'UNEP पृथ्वी चैम्पियन' माधव गाडगिल का जीवन सफ़र पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए, पारिस्थितिकी तंत्र वैज्ञानिक माधव गाडगिल को वर्ष 2024 के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार, 'पृथ्वी चैम्पियन' से सम्मानित किया गया है. 13 / 15 किस संगठन ने 2024 में ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ जारी किया, जिसमें भारत की रैंकिंग 111 है? (A) यूनिसेफ (B) WHO (C) कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्थहंगरहिल्फ़ (D) FAO आयरलैंड के गैर-सरकारी संगठन कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के वेल्ट हंगर हिल्फ़ ने साल 2024 के लिए ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) जारी किया था. इस इंडेक्स में भारत को 127 देशों में 105वां स्थान मिला था. हालांकि, पिछले सालों के मुकाबले इस साल भारत की रैंक में सुधार हुआ था. 14 / 15 किस अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन में भारत ने 2024 में अपनी पहली 'मिशन 50 गोल्ड' योजना शुरू की है? (A) एशियाई खेल (B) ओलंपिक (C) राष्ट्रमंडल खेल (D) फीफा विश्व कप 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले पेरिस पेरिस 2024 ओलंपिक में देश के लिए पदक और गौरव हासिल करने के लिए गए दल में कुल 117 भारतीय एथलीट शामिल थे। 15 / 15 भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सीमा सुरक्षा सहयोग समझौता किया है? (A) नेपाल (B) भूटान (C) चीन (D) म्यांमार भारत-चीन सीमा रक्षा सहयोग समझौता भारत और चीन के बीच कोई साझा रूप से निर्धारित वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) नहीं है। सीमा पर ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ भारत और चीन की LAC के बारे में अलग-अलग धारणाएँ हैं। दोनों पक्षों द्वारा LAC की अपनी-अपनी धारणाओं तक गश्त करने के कारण, उल्लंघन होते रहते हैं। Your score isThe average score is 28% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: 17 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए ObjectiveNext: 19 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post 21 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective Current Affairs General Awareness 21 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 20 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective Current Affairs General Awareness 20 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 19 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective Current Affairs General Awareness 19 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective