Current Affairs General Awareness 08 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective 08-दिसंबर-2024-के-महत्वपूर्ण-करंट-अफेयर्स-RRB-NTPC-SSC-बैंक-PO-परीक्षाओं-के-लिए-Objective 08 दिसंबर 2024 महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)10 Question = 5 Minutes 1 / 10 दिसंबर 2024 में RBI द्वारा घोषित वर्तमान नीति रेपो दर क्या है? (A) 6.25% (B) 6.50% (C) 6.75% (D) 7.00% RBI Monetary Policy Meeting: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रिजर्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान किया। रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 से ही रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। 2 / 10 8 दिसंबर, 2024 को पुरुष अंडर-19 एशिया कप वनडे क्रिकेट के फाइनल में भारत का सामना किससे होगा? (A) पाकिस्तान (B) अफगानिस्तान (C) बांग्लादेश (D) श्रीलंका भारत और बांग्लादेश के बीच एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच 8 दिसंबर को दुबई में भारतीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे शुरू होगा। भारत में ACC U19 एशिया कप 2024 फाइनल का सीधा प्रसारण कहां उपलब्ध होगा? एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। 3 / 10 हाल ही में अन्न चक्र और स्कैन पोर्टल का अनावरण किसने किया? (A) अमित शाह (B) पीयूष गोयल (C) प्रल्हाद जोशी (D) चिराग पासवान केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन उपकरण 'अन्न चक्र' और स्कैन (एनएफएसए के लिए सब्सिडी दावा आवेदन) पोर्टल का शुभारंभ किया, जोकि राज्यों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सब्सिडी दावा तंत्र को 4 / 10 आगामी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के 7वें संस्करण का उद्घाटन कौन करेंगे? (A) किरेन रिजिजू (B) धर्मेंद्र प्रधान (C) नितिन गडकरी (D) जगत प्रकाश नड्डा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) का 7वां संस्करण 11 दिसंबर, 2024 को देशभर के 51 केंद्रों पर शुरू होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 5 / 10 जूनियर महिला एशिया हॉकी कप 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है? (A) मस्कट (B) कुवैत सिटी (C) दोदोमा (D) काठमांडू मस्कट ओमान में जूनियर एशिया कप 2024. जूनियर एशिया कप 2024 का आयोजन मस्कट ओमान में 7 से 15 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राज्य खेल अकादमी की महिला खिलाड़ियों ज्योति सिंह, अदिति स्लैमा और सोनम का चयन भारतीय जूनियर हॉकी टीम में किया गया है। 6 / 10 अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कब मनाया गया? (A) 4 दिसंबर (B) 5 दिसंबर (C) 6 दिसंबर (D) 7 दिसंबर यह दिवस दुनियाभर में स्वयंसेवकों के योगदान को मान्यता देने और उनके कार्यों को सराहने के लिए मनाया जाता है। 2024 में इसका मुख्य विषय "समुदाय में सकारात्मक बदलाव" था 7 / 10 चीन ने हाल ही में अंटार्कटिका में किस प्रकार का स्टेशन स्थापित किया? (A) जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र (B) वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन (C) खनिज अनुसंधान केंद्र (D) समुद्री अनुसंधान केंद्र चीन ने अंटार्कटिका में अपना पहला वायुमंडलीय निगरानी स्टेशन स्थापित किया। यह जलवायु परिवर्तन और वायुमंडलीय गतिविधियों के अध्ययन के लिए अहम है, जिससे वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने में मदद मिलेगी 8 / 10 भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन परियोजना के तहत कितने नए डिपो स्थापित किए जाएंगे? (A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 5 भारत और रूस के बीच हुए एक संयुक्त समझौते के तहत, वंदे भारत ट्रेन का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे आधुनिक डिपो स्थापित करेगा, जिससे भारतीय रेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत किया जाएगा। यह परियोजना रेलवे के संचालन और सेवाओं को और कुशल बनाएगी 9 / 10 किस संगठन ने भारत में UPI प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया? (A) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) (B) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) (C) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) (D) वित्त मंत्रालय एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI)उपरोक्त संदर्भ को ध्यान में रखते हुए, एनपीसीआई ने 21 सदस्य बैंकों के साथ एक पायलट लॉन्च किया। पायलट लॉन्च 11 अप्रैल 2016 को मुंबई में आरबीआई के गवर्नर डॉ. रघुराम जी राजन द्वारा किया गया था। बैंकों ने 25 अगस्त, 2016 से अपने यूपीआई सक्षम ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। 10 / 10 6-8 दिसंबर 2024 तक आयोजित अष्टलक्ष्मी महोत्सव भारत के किस क्षेत्र में मनाया जाता है? (A) उत्तरी भारत (B) दक्षिणी भारत (C) पूर्वोत्तर भारत (D) पश्चिमी भारत सुकांत मजूमदार, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय में सचिव श्री चंचल कुमार और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक संपदा का प्रतीक तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव अष्टलक्ष्मी महोत्सव 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। Your score isThe average score is 72% 0% Restart quiz Tags: 08 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC SSC बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective Continue Reading Previous: 07 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए ObjectiveNext: 09 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स: RRB NTPC, SSC, बैंक PO परीक्षाओं के लिए Objective Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs 22 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 22 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 21 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 21 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 20 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 20 January 2025 Hindi MCQ