Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 30 January 2025 Hindi MCQ Daily-Current-Affairs-30-January-2025-Hindi-MCQ - Copy - Copy 30 January 2025 Current Affairs महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway Exam , SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)15 Question =5 Minutes 1 / 15 हाल ही में किसे IDBI बैंक के MD & CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ? A. संजीव कुमार B. राकेश शर्मा C. अरुनिश चावला D. इनमे से कोई नही 2 / 15 हाल ही में अलेक्जेंडर लुकाशेको ने कहाँ के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ? A. वेलारुस B. पोलैंड C. सर्गिग्रा D. इनमे से कोई नही 3 / 15 हाल ही में किसे 2024 के लिए ICC महिला T20I क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया है ? A. स्म्रृति मंधाना B. एनाबेल सदरलैंड C. लॉरा वोलवार्ट D. इनमे से कोई नही 4 / 15 हाल ही में UCC लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ? A. उत्तर प्रदेश B. मध्यप्रदेश C. उत्तराखंड D. इनमे से कोई नही 5 / 15 हाल ही में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर के नए डायरेक्टर कौन बने है ? A. एम मोहन B. बहादुर सिंह C. नारायण सिंह D. इनमे से कोई नही 6 / 15 हाल ही में बंगलादेश ने कितनी बार SAFF महिला चैंपियनशिप का खिताब जीता है ? A. 2nd बार B. 3 th बार C. 4th बार D. इनमे से कोई नही 7 / 15 हाल ही में सैयद रेफात अहमद ने कहाँ के 25 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ? A. पाकिस्तान B. बंगलादेश C. जापान D. इनमे से कोई नही 8 / 15 हाल ही में भारत ने कहाँ में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषण की है ? A. बांग्लादेश B. US C. श्रीलंका D. इनमे से कोई नही 9 / 15 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार दल कहाँ में मानवाधिकार हनन की जाँच करेगा ? A. अमेरिका B. भारत C. बंगलादेश D. इनमे से कोई नही 10 / 15 हाल ही में अमेरिका की USAID ने किस देश के सभी सहायता कार्यक्रम निलंबित किये है ? A. बांग्लादेश B. युक्रेन C. जापान D. इनमे से कोई नही 11 / 15 हाल ही में अंतराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस कब मनाया गया है ? A. 29 जनवरी B. 28 जनवरी C. 27 जनवरी D. इनमे से कोई नही 12 / 15 हाल ही में हथकरघा सम्मेलन मंथन का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा ? A. नई दिल्ली B. मुम्बई C. बंगाल D. इनमे से कोई नही 13 / 15 हाल ही में भारत और किस देश द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए नई पहलों की घोषणा की है ? A. स्वीडन B. फिनलैंड C. इंडोनेशिया D. इनमे से कोई नही 14 / 15 हाल ही में जारी निति आयोग के प्रथम वितीय स्वास्थ्य सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ? A. बंगाल B. ओडिशा C. झारखंड D. इनमे से कोई नही 15 / 15 हाल ही में कितने देश ग्लोबल प्लास्टिक एक्शन पार्टनरशिप में शामिल हुए है ? A. 07 B. 09 C. 08 D. इनमे से कोई नही Your score isThe average score is 35% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: Daily Current Affairs 29 January 2025 Hindi MCQNext: Daily Current Affairs 31 January 2025 Hindi MCQ Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs – 10 May 2025 (With MCQs in Hindi & English) Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs – 10 May 2025 (With MCQs in Hindi & English) Daily Current Affairs – 9 May 2025 (With MCQs in Hindi & English) Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs – 9 May 2025 (With MCQs in Hindi & English) 08 May 2025 Current Affairs Hindi & English (MCQs) Current Affairs General Awareness 08 May 2025 Current Affairs Hindi & English (MCQs)