Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 30 December 2024 Hindi MCQ Daily Current Affairs 30 December 2024 Hindi MCQ 30 December 2024 Current Affairs महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)15 Question =5 Minutes 1 / 15 हाल ही में 01 जनवरी से भारत के किस शहर में भिखारियों को भीख देना अपराध होगा ? A ) पटना B ) इंदौर C ) भोपाल D ) इनमे से कोई नही 2 / 15 हाल ही में किसे मध्य प्रदेश पर्यटन का चेहरा घोषित किया गया है ? A ) पंकज त्रिपाठी B) सुशांत सिंह C ) सचिन तेंदूलकर D ) इनमे से कोई नही बता दें कि पंकज त्रिपाठी को हाल ही में मध्य प्रदेश टूरिज्म (madhya pradesh tourism) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। 3 / 15 हाल ही में कौनसा राज्य सरकार पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत 14 बाघों को राजस्थान ओडिशा और छत्तीसगढ़ स्थानंतरित करेगी A ) मध्यप्रदेश B ) ओडिशा C) आंध्रप्रदेश D) इनमे से कोई नही 4 / 15 हाल ही में कौनसा राज्य सरकार पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत 14 बाघों को राजस्थान ओडिशा और छत्तीसगढ़ स्थानंतरित करेगी ? A ) मध्यप्रदेश B ) ओडिशा C) आंध्रप्रदेश D) इनमे से कोई नही Madhya Pradesh 14 बाघों को ओडिशा, गुजरात, छत्तीसगढ़ में स्थानांतरित करेगा Bhubaneswar भुवनेश्वर: मध्य प्रदेश सरकार पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत 14 बाघों को ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्थानांतरित करेगी। राज्य वन विभाग के अनुसार, दो बाघों को ओडिशा, चार को राजस्थान और आठ को छत्तीसगढ़ में स्थानांतरित किया जाएगा। 5 / 15 हाल ही में पेंगोल त्यों लेक के पास छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की गयी है ? A ) लदाख B ) ओडिशा C ) बंगाल D) इनमे से कोई नही शिवाजी महाराज की 30 फीट ऊंची प्रतिमा पूर्वी लद्दाख में 14,300 ऊंचाई पर स्थापित की गई है. यह जगह चीन के साथ लगने वाली लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LaC) के पास है. इस प्रतिमा का उद्घाटन सेना के 14 वीं कोर फायर एंड पूरी फ्यूरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने किया है. 6 / 15 हाल ही में किसने सात महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटी को फतह किया है ? A)अमरज्योति रेड्डी B) काम्या कार्तिकेयन C) सौम्या श्रीनाथ D ) इनमे से कोई नही काम्या कार्तिकेयन सात महाद्वीपों की सात सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला बनी हैं। नेवी चिल्ड्रेन स्कूल की छात्रा काम्या कार्तिकेयन ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 24 दिसंबर 2024 को चिली के मानक समय के अनुसार 17:20 बजे माउंट विंसेंट अंटार्कटिका की चोटी पर पहुंचकर अपने नाम की। 7 / 15 हाल ही में किसने 2024 FIDE महिलाओं की वर्ल्ड रैपिड चैम्पियनशिप जीता है ? A) कोनेरू हम्पी B) टान झोग्यी C ) ली टिंगजी D ) इनमे से कोई नही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी की 2 बार फिडे महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतने की उपलब्धि की सराहना की। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर हम्पी को टैग करते हुए लिखा, 'हम्पी को 2024 फिडे महिला विश्व रैपिड चैंपियनशिप जीतने पर बधाई। उनकी दृढ़ता और प्रतिभा लाखों लोगों को प्रेरित करती है। 8 / 15 अशोक राज सिग्डेल ने कहाँ के सेना अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है ? A) नेपाल B ) जापान C) श्रीलंका D ) इनमे से कोई नही 9 / 15 हाल ही में 18 वां “ELEPHANT and Tourism Festival ” कहाँ मनाया जा रहा है ? A) नेपाल B) अमेरिका C) चीन D) इनमे से कोई नही 10 / 15 हाल ही में किस राज्य सरकार ने रथ सप्तमी को राज्य उत्सव घोषित किया है ? A) आंध्रप्रदेश B) ओडिशा C) गुजरात D) इनमे से कोई नही रथ सप्तमी सूर्य देव "भगवान श्री सूर्यनारायण स्वामी" का त्योहार है। रथ सप्तमी इस मंदिर में मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह मंदिर अरसावल्ली, श्रीकाकुलम शहर, आंध्र प्रदेश, भारत में स्थित है। 11 / 15 हाल ही में बाप्सी सिधवा का निधन हुआ है वे कौन थी ? A) लेखिका B) अभिनेत्री C) गायिका D) इनमे से कोई नही बापसी सिधवा ( उर्दू :अगस्त 1938 - 25 दिसंबर 2024) एक पाकिस्तानी उपन्यासकार थे जो अंग्रेजी में लिखते थे और संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते थे। 12 / 15 ओडिशा में महाराष्ट &मध्यप्रदेश से कितने रॉयल बंगाल टायगर लाये जायेगे ? A) 05 रॉयल B) 06 रॉयल C) 07 रॉयल D) इनमे से कोई नही ओडिशा को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से पांच रॉयल बंगाल टाइगर लाए जाने हैं. इन बाघों को मध्य प्रदेश के बांधवगढ़, पेंच, और कान्हा टाइगर रिजर्व से लाया जाएगाबाघों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया एक अधिकृत पशु चिकित्सक की देखरेख में कराई जाएगी.इस प्रक्रिया के दौरान बाघों को कोई खतरा न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा.बाघों को स्थानांतरित करने के लिए जो परिवहन लागत आएगी, वह संबंधित राज्य वहन करेगा.मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा 785 बाघ हैं. इसके बाद कर्नाटक में 563 और उत्तराखंड में 13 / 15 हाल ही में कहाँ की सरकार ने वर्दीधारी सेवाओं में अग्निवारो के लिए 10 % आरक्षण और उम्र में 03 वर्ष की छुट का निर्णय लिया है ? A) ओडिशा B) राजस्थान C) बंगाल D) इनमे से कोई नही ओडिशा सरकार ने पूर्व-अग्निवीरों के लिए राज्य की सुरक्षा सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण की मंजूरी दी है. इनमें पुलिस, वन, आबकारी और अग्निशामक सेवाएं शामिल हैं. 14 / 15 हाल ही में कहाँ में एनटीआर भरोसा पेंशन स्कीम लांच की गयी है A) आंध्र प्रदेश B) मध्यप्रदेश C) ओडिशा D) इनमे से कोई नही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एनटीआर भरोसा पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना का लक्ष्य लोगों के विभिन्न समूहों को बढ़ी हुई पेंशन राशि देना है। चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती के ताड़ेपल्ली ब्लॉक के पेनुमाका गांव में इस योजना की शुरुआत की। 15 / 15 हाल ही में नौसेना अभ्यास मिल्न का 12 वां संस्करण कहाँ में आयोजित किया गया है ? A) विशाखापपट्टनम B) पटना C) कोलकत्ता D) इनमे से कोई नही नौसेना अभ्यास मिलन 2024 का 12वां संस्करण विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. यह अभ्यास 19 से 27 फ़रवरी, 2024 के बीच हुआ था. इस अभ्यास में 50 से ज़्यादा देशों की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया था. Your score isThe average score is 54% 0% Restart quiz Tags: currentaffairs2024 currentaffairsquiz Continue Reading Previous: Daily Current Affairs 29 December 2024 Hindi MCQNext: Daily Current Affairs 31 December 2024 Hindi MCQ Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs 02 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 02 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 01 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 01 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 31 December 2024 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 31 December 2024 Hindi MCQ