Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 29 December 2024 Hindi MCQ 29-दिसंबर-2024-के-महत्वपूर्ण-करंट-अफेयर्स-RRB-NTPC-SSC-बैंक-PO-परीक्षाओं-के-लिए-Objective 29 December 2024 Current Affairs महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)15 Question =5 Minutes 1 / 15 हाल ही में किस देश ने मारबर्ग वायरस के प्रकोप की समाप्ति की घोषणा की है ? A.स्वांडा B.पेरू C.सुडान D.इनमे से कोई नही विश्व स्वास्थ्य संगठन और रवांडा सरकार ने शुक्रवार, 20 दिसंबर, 2024 को, हाल के सप्ताहों में कोई नया मामला दर्ज नहीं होने के बाद , रवांडा में इबोला जैसे मारबर्ग बुखार के प्रकोप को समाप्त घोषित कर दिया। 2 / 15 हाल ही में कहाँ की मुख्यमंत्री ने सुभद्रा योजना शुरू की है ? A. ओडिशा B. गुजरात C. पंजाब D.इनमे से कोई नही इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल श्री रघुबर दास और मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण मांझी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सुभद्रा योजना के तहत 21-60 वर्ष की आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच 5 वर्षों की अवधि में 50,000 रुपए मिलेंगे। 3 / 15 हाल ही में NTPC कहाँ हरित हाइड्रोजन अवसंरचना स्थापित करेगी ? A. ओडिशा B. मध्य प्रदेश C. केरल D. इनमे से कोई नही एनटीपीसी ओडिशा में हरित हाइड्रोजन अवसंरचना स्थापित करेगी | कंपनी समाचार - बिजनेस स्टैंडर्ड 4 / 15 हाल ही में किस देश में अंतराष्ट्रीय गुब्बारा महोत्सव मनाया गया है ? A.नेपाल B. भूटान C.अमेरिका D. इनमे से कोई नही 30 देशों की भागीदारी वाला BYD अंतर्राष्ट्रीय बैलून महोत्सव नेपाल की पर्यटन राजधानी - पोखरा शहर के पामे क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है, जो अपने साहसिक स्थलों के लिए जाना जाता है। "लोग इस उत्सव को लेकर बहुत उत्साहित हैं, सिर्फ़ पोखरा के निवासी ही नहीं; मुझे लगता है कि पूरा नेपाल उत्साहित है। 5 / 15 हाल ही में AIR Expo 2024 कहाँ में हुआ है ? A. अबू धाबी B. कुबैथ C. ईराख D. इनमे से कोई नही एयरक्राफ्ट इंटीरियर्स एक्सपो वह जगह है जहाँ भविष्य के केबिन आकार लेते हैं। केबिन इंटीरियर्स उद्योग के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाज़ार के रूप में, यह कार्यक्रम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और विमानन समुदाय को नेटवर्क, सहयोग और जर्मनी के हैम्बर्ग में नवीनतम विचारों को साझा करने के लिए एक साथ लाता है। 6 / 15 हाल ही में भारतीय वाणिज्य और उधोग महासंघ (FICCI) ने कहाँ में हथकरघा प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया है A. दुबई B. साऊथ अफ्रीका C. वियतनाम D. इनमे से कोई नही नई दिल्ली के जनपथ स्थित नेशनल सेंटर फॉर हेरिटेज टेक्सटाइल्स (हथकरघा हाट) में हथकरघा साड़ियों की विशेष प्रदर्शनी केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के सचिव ने नई दिल्ली के जनपथ में स्थित हथकरघा हाट में 'विरासत साड़ी महोत्सव 2024' के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया। 7 / 15 हाई ही में भारत और किसने एतिहासिक असैन्य परमाणु ऊर्जा समझौते पर हस्ताक्षर किए है ? A. UAE B. चीन C. श्रीलंका D. इनमे से कोई नही जुलाई 2005 में, डॉ. मनमोहन सिंह की तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ वार्ता के बाद भारत और अमेरिका ने घोषणा की थी कि वे असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। असैन्य परमाणु समझौते ने अमेरिका के साथ भारत के समग्र संबंधों को बदल दिया। 8 / 15 हाल ही में किसने दुनिया की सबसे बड़ी सोने की ईट का अनावरण किया है ? A. दुबई B. अमेरिका C. जापान D. इनमे से कोई नही दुबई ने 7-8 दिसंबर, 2024 को दुनिया की सबसे बड़ी सोने की ईंट का अनावरण किया, जिससे नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित हुआ। 300.12 किलोग्राम वजनी यह सोने की ईंट लगभग ₹211 करोड़ ($25 मिलियन) की कीमत रखती है 9 / 15 हाल ही में कौनसा देश अफ्रीका का सबसे बड़ा निवेशक बना है ? A. अमेरिका B. UAE C. चीन D. इनमे से कोई नही 10 / 15 हाल ही में थर्ड आई एशियाई फ़िल्म महोत्सव का 21 वां संस्करण कहाँ आयजित किया जाएगा ? A). दिल्ली B. गुजरात C. मुंबई D.इनमे से कोई नही 11 / 15 हाल ही में विजयवीर सिद्ध ने 67 वी राष्ट्रिय चैपियंनशिप में पुरुषो की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ? A) स्वर्ण B) कांस्य C) रजत D).इनमे से कोई नही 12 / 15 हाल ही स्टारलिंग का मुकाबला करने के लिए पहला उपग्रह समूह नेटवर्क लांच किया है ? A)चीन B)वियतनाम C)रूस D)इनमे से कोई नही 13 / 15 हाल ही में किसने सबसे बड़े कार्गो ड्रोन का परीक्षण किया है ? A)चीन B)भारत C)अमेरिका D)इनमे से कोई नही 14 / 15 हाल ही में विक्ष्व की पहली कार्बन फाईबर हाई स्पीड ट्रेन का अनावरण किया है ? A)चीन B)जापान C)अमेरिका D)इनमे से कोई नही 15 / 15 हाल ही में किस देश ने नए स्टील्थ फाइटर जेट J-36 का अनावरण किया है ? A) जापान B) चीन C) वियतनाम D) इनमे से कोई नही Your score isThe average score is 46% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: Daily Current Affairs 28 December 2024 Hindi MCQNext: Daily Current Affairs 30 December 2024 Hindi MCQ Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs 02 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 02 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 01 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 01 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 31 December 2024 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 31 December 2024 Hindi MCQ