Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 25 December 2024 Hindi MCQ Daily Current Affairs 25 December 2024 Hindi MCQ 25 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)31 Question =10 Minutes 1 / 31 'राष्ट्रीय सुशासन दिवस' कब मनाया जाता है? (A) 24 दिसंबर (B) 25 दिसंबर (C) 26 दिसंबर (D) 27 दिसंबर यह दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 2 / 31 किस राज्य ने हाल ही में 'सुकन्या समृद्धि योजना' में सर्वाधिक खाते खोलने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है? (A) उत्तर प्रदेश (B) पश्चिम बंगाल (C) मध्य प्रदेश (D) बिहार उत्तर प्रदेश ने 'सुकन्या समृद्धि योजना' में सर्वाधिक बालिकाओं के खाते खोलने के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया। 3 / 31 'कू' एप का मुख्यालय कहां स्थित है? (A) मुंबई (B) दिल्ली (C) बेंगलुरु (D) चेन्नई 'कू' एक भारतीय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। 4 / 31 हाल ही में भारत और किस देश ने ग्रीन एनर्जी पर साझेदारी बढ़ाने का समझौता किया है? (A) जापान (B) फ्रांस (C) अमेरिका (D) जर्मनी भारत और जर्मनी ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहयोग और तकनीकी साझेदारी पर सहमति व्यक्त की है। 5 / 31 रग्बी इंडिया' ने किस वर्ष से 'रग्बी प्रीमियर लीग' शुरू करने की घोषणा की है? (A) 2024 (B) 2025 (C) 2026 (D) 2027 'रग्बी इंडिया' ने वर्ष 2025 से 6 फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों के साथ 'रग्बी प्रीमियर लीग' (RPL) शुरू करने की घोषणा की है। 6 / 31 केंद्र सरकार ने '15वें वित्त आयोग अनुदान' के तहत किस राज्य को 1,598 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है? (A) बिहार (B) उत्तर प्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) राजस्थान केंद्र सरकार ने '15वें वित्त आयोग अनुदान' के तहत उत्तर प्रदेश के लिए 1,598 करोड़ रुपये से अधिक और आंध्र प्रदेश के लिए 446 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं। 7 / 31 नेपाल सरकार ने किन देशों की यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है? (A) भारत, चीन, पाकिस्तान (B) म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस (C) श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव (D) जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम नेपाल सरकार ने म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया और लाओस की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए तीन सूत्री यात्रा परामर्श जारी किया है। 8 / 31 BCCI ने 2025 अंडर-19 T-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान किसे नियुक्त किया है? (A) हरमनप्रीत कौर (B) स्मृति मंधाना (C) निकी प्रसाद (D) सानिका चालके निकी प्रसाद को 2025 अंडर-19 T-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि सानिका चालके उप-कप्तान होंगी। 9 / 31 हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट किस देश ने शुरू किया है? (a) भारत (b) चीन (c) सऊदी अरब (d) अमेरिका हाल ही में चीन ने विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट शुरू किया है। चीन सोलर एनर्जी उत्पादन में अग्रणी देश है और उसने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। यह प्लांट लाखों घरों को बिजली प्रदान करने में सक्षम होगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 10 / 31 भारत ने किस देश के साथ हाल ही में 'ग्रीन हाइड्रोजन मिशन' पर समझौता किया है? a) जर्मनी b) फ्रांस c) जापान d) ऑस्ट्रेलिया भारत और जर्मनी ने ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता किया है। यह समझौता हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 11 / 31 हाल ही में किस राज्य ने 'ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार 2024' जीता है? a) तमिलनाडु b) तेलंगाना c) गुजरात d) आंध्र प्रदेश तेलंगाना को डिजिटल सेवाओं और प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार 2024' प्रदान किया गया है। 12 / 31 हाल ही में किस भारतीय लेखक को 'ग्लोबल बुक प्राइज 2024' से सम्मानित किया गया है? a) झुम्पा लाहिड़ी b) अरुंधति रॉय c) सलमान रुश्दी d) चेतन भगत सलमान रुश्दी को उनके उपन्यास के लिए 'ग्लोबल बुक प्राइज 2024' से सम्मानित किया गया, जो साहित्य के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। 13 / 31 किस राज्य ने हाल ही में 'महिला सुरक्षा पहल 2024' की शुरुआत की है? a) उत्तर प्रदेश b) राजस्थान c) कर्नाटक d) महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 'महिला सुरक्षा पहल 2024' लॉन्च की है, जिसके तहत महिला हेल्पलाइन और निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाएगा। 14 / 31 हाल ही में किस देश ने 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिक्योरिटी बिल' पारित किया है? a) भारत b) अमेरिका c) चीन d) जापान अमेरिका ने 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिक्योरिटी बिल' पारित किया है, जिसका उद्देश्य AI तकनीकों को सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से उपयोग करना सुनिश्चित करना है। 15 / 31 हाल ही में 'पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय' ने किस योजना का विस्तार किया है? a) उज्ज्वला योजना b) PM-कुसुम योजना c) PDS सब्सिडी योजना d) PLI योजना उज्ज्वला योजना का विस्तार गरीब परिवारों को और अधिक एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। 16 / 31 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में किस बीमारी को समाप्त करने के लिए नया वैश्विक अभियान शुरू किया है? a) पोलियो b) मलेरिया c) क्षय रोग (TB) d) HIV/AIDS WHO ने 2030 तक TB उन्मूलन के लिए एक नया वैश्विक अभियान शुरू किया है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि होगी। 17 / 31 हाल ही में जारी भारत की 'लिंग अनुपात रिपोर्ट 2024' में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है? a) केरल b) तमिलनाडु c) हिमाचल प्रदेश d) हरियाणा केरल ने लिंग अनुपात के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है। 18 / 31 हाल ही में किस संगठन ने 'वैश्विक शिक्षा रिपोर्ट 2024' जारी की है? a) UNESCO b) UNICEF c) IMF d) WHO UNESCO ने 'वैश्विक शिक्षा रिपोर्ट 2024' जारी की, जिसमें शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता पर जोर दिया गया है। 19 / 31 नासा ने हाल ही में किस ग्रह पर जीवन के संकेत खोजने के लिए नया अभियान शुरू किया है? a) मंगल b) शुक्र c) शनि d) यूरोपा नासा ने बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा पर जीवन के संकेत खोजने के लिए नया मिशन शुरू किया है, क्योंकि वहाँ पानी की संभावनाएं पाई गई हैं। 20 / 31 हाल ही में कौन सा राज्य भारत का सबसे बड़ा सोलर प्लांट स्थापित कर रहा है? a) गुजरात b) तेलंगाना c) मध्य प्रदेश d) तमिलनाडु सही उत्तर तेलंगाना है। उत्पादन क्षमता (100MW) द्वारा भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) द्वारा विकसित किया जा रहा है। 21 / 31 किस भारतीय क्रिकेटर को 'ICC प्लेयर ऑफ द ईयर 2024' चुना गया है? a) शुभमन गिल b) विराट कोहली c) जसप्रीत बुमराह d) हार्दिक पंड्या जून महीने में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर जसप्रीत बुमराह मेंस आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीत गए 22 / 31 हाल ही में ISRO ने किस मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है? a) चंद्रयान-5 b) आदित्य-L2 c) PSLV-C57 d) गगनयान इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी57) की मदद से आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. यह भारत का पहला सौर मिशन था. आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को 2 सितंबर, 2023 को दोपहर 11:50 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था 23 / 31 हाल ही में किसे 'साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024' से सम्मानित किया गया है? a) अमर मित्तल b) गगन गिल c) गिरीश कर्नाड d) महादेव देसाई गगन गिल को यह पुरस्कार उनकी कृति ''मैं जब तक आयी बाहर'' के लिए के लिए प्रदान किया जाएगा। 24 / 31 सुशासन प्रथाओं पर 23 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किसने किया है? a) धर्मेंद्र प्रधान b) डॉ. जितेंद्र सिंह c) शिवराज सिंह चौहान d) इनमें से कोई नहीं डॉ. जितेंद्र सिंह, स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकार में लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान 4.0 की मूल्यांकन रिपोर्ट जारी करेंगे और विशेष अभियान 4.0 के दौरान मंत्रालयों/विभागों द्वारा सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे 25 / 31 किसे एशिया पैसिफिक वैस्कुलर सोसाइटी (APVS) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है? a) सुमा शिरूर b) मारिया कोरिना c) डॉ. विशाखा त्रिपाठी d) इनमें से कोई नहीं नई दिल्ली [भारत], 21 दिसंबर: जगद्गुरु कृपालु परिषद (जेकेपी) ने घोषणा की है कि दक्षिण पूर्व एशिया में हृदय रोग विशेषज्ञों की सबसे बड़ी संस्था एशिया पैसिफिक वैस्कुलर सोसाइटी (एपीवीएस) ने मानवता के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए डॉ. विशाखा त्रिपाठी जी को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। 26 / 31 केंद्र सरकार ने किस राज्य में ऋण सब्सिडी के लिए 47 इथेनॉल परियोजनाओं को मंजूरी दी है a) ओडिशा b) बिहार c) आंध्र प्रदेश d) इनमें से कोई नहीं सरकार ने बुधवार को कहा कि बिहार की कुल 47 परियोजनाओं को नई डिस्टिलरी स्थापित करने या मौजूदा डिस्टिलरी के विस्तार के लिए बैंक ऋण पर ब्याज सहायता के लिए सैद्धांतिक मंजूरी जारी की गई है। 27 / 31 हाल ही में किसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर व्हाइट हाउस का वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया गया है? a) स्कॉट बेसेंट b) माइक वाल्ट्ज c) श्रीराम कृष्णन d) इनमें से कोई नहीं भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्हाइट हाउस का वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया गया है। 28 / 31 नेक्स्ट जेन ATP फाइनल्स टेनिस प्रतियोगिता 2024 का खिताब किसने जीता है? a) लर्नर टीएन b) जोआओ फोंसेका c) जॉन मैकेनरो d) हमाद मेदजेडोविक हमाद मेदजेडोविक ने सऊदी अरब की धरती पर पहली बार एटीपी टूर स्वीकृत इवेंट में नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल प्रेजेंटेड बाय पीआईएफ ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। 20 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम रैंक वाले चैंपियन बन गए, जो 110वें स्थान पर रहे। 29 / 31 हाल ही में 'श्याम बेनेगल' का निधन हुआ है। वे कौन थे? a) लेखक b) पत्रकार c) फिल्म निर्माता d) इनमें से कोई नहीं श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने 'अंकुर', 'निशांत' और 'मंथन' जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों का निर्देशन किया। उनका हाल ही में निधन हो गया है। 30 / 31 हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'द अनयील्डिंग जज: लाइफ एंड लिगेसी ऑफ जस्टिस ए एन ग्रोवर' का विमोचन हुआ है? a) नितान ग्रोवर b) गौरी ग्रोवर c) इवांका ग्रोवर d) इनमें से कोई नहीं गौरी ग्रोवर द्वारा लिखित पुस्तक 'द अनयील्डिंग जज: लाइफ एंड लिगेसी ऑफ जस्टिस ए एन ग्रोवर' का हाल ही में विमोचन हुआ है, जो न्यायमूर्ति ए एन ग्रोवर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालती है। 31 / 31 हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड ने किसे मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है? a) अमित गोयल b) पीयूष श्रीवास्तव c) अभिजीत मजूमदार d) इनमें से कोई नहीं ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अभिजीत मजूमदार को अपने नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्त किया है। वे कंपनी की वित्तीय रणनीतियों और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे Your score isThe average score is 30% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: Daily Current Affairs 24 December 2024 in HindiNext: Daily Current Affairs 26 December 2024 Hindi MCQ Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs 26 December 2024 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 26 December 2024 Hindi MCQ Daily Current Affairs 24 December 2024 in Hindi Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 24 December 2024 in Hindi Daily Current Affairs 23 December 2024 in Hindi Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 23 December 2024 in Hindi