
Daily Current Affairs – 10 May 2025 (With MCQs in Hindi & English)
9 MAY 2025 Current Affairs
- With whom has DPIIT signed a deal to empower startups, MSMEs, and entrepreneurs?
डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप, एमएसएमई और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ डील की है?
Answer:— Hafele India / हाफेल इंडिया - Which state is hosting the 2025 SAFF U-19 Championship for the first time?
2025 SAFF U-19 चैंपियनशिप की मेज़बानी कौन सा राज्य पहली बार कर रहा है?
Answer:— Arunachal Pradesh - Until when has CBI Director Praveen Sood’s tenure been extended?
CBI निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल अब कब तक बढ़ा दिया गया है?
Answer:— May 2026 - Bhutan’s DGPC signed a hydropower expansion MoU with which Indian company?
भूटान की DGPC ने किस भारतीय कंपनी के साथ जलविद्युत परियोजना विस्तार के लिए समझौता किया है?
Answer:— Adani Group - How much funding has the EIB provided to Uttarakhand for urban infrastructure development?
यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक (EIB) ने उत्तराखंड को शहरी ढांचा सुधारने के लिए कितनी राशि दी है?
Answer:— ₹1,910 crore
FAQs सामान्य ज्ञान
- पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?
Ans ➺ पश्चिम से पूर्व - पृथ्वी का जलीय भाग और स्थलीय भाग कितना है ?
Ans ➺ 71% और 29% - किस तिथि को अपसौर की स्थिति होती है ?
Ans ➺ 4 जुलाई को
4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना होता है ?
Ans ➺ 12756 किलोमीटर, तथा इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।
- ऋतु परिवर्तन किस गति के कारण होता है ?
Ans ➺ वार्षिक गति - पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
Ans ➺ 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में - पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
Ans ➺ घुर्णन गति - पृथ्वी की किस गति से वर्ष बनते हैं ?
Ans ➺ परिक्रमण गति - सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans ➺ 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे - पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 22 अप्रैल