Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 05 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 05 January 2025 Hindi MCQ 05 January 2025 Current Affairs महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)17 Question =5 Minutes 1 / 17 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में ग्रीन हॉउस गैस का उत्सर्जन कितने % घटा है ? A. 7. 93 % B. 9.6 % C. 9. 1 % D. इनमे से कोई नही भारत ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन को अपनी चौथी द्विवार्षिक अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन में 2019 की तुलना में 2020 में 7.93 प्रतिशत की कमी आई है। 2 / 17 हाल ही में किस देश में साइबर हमले के कारण वेबसाईटो की सेवा वाधित हुयी है ? A. जापान B. ब्रिटिस C. न्यूजीलैंड D. इनमे से कोई नही 3 / 17 हाल ही में संरक्षण को बढावा देने के लिए पहली पक्षी गैलरी कहाँ में खोली गयी है ? A.छतीसगढ़ B. ओडिशा C. उत्तराखंड D. इनमे से कोई नही उत्तराखंड ने देहरादून में खोली अपनी पहली बर्ड गैलरी उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग ने 15 जुलाई को देहरादून में प्रकृति शिक्षा केंद्र, जॉली ग्रांट में उत्तराखंड की पहली बर्ड गैलरी की स्थापना की। 4 / 17 हाल ही में 10 वीं विक्ष्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन कहाँ में किया गया है ? A. देहरादून B. पूरी C. पटना D. इनमे से कोई नही 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (डब्ल्यूएसी 2024) एवं आरोग्य एक्सपो का उद्घाटन आज देहरादून में केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और विज्ञान भारती के अध्यक्ष डॉ. शेखर मांडे की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। 5 / 17 हाल ही में पियरे – सिल्वेन फिलियोजैट का निधन हुआ है वे कौन थे ? A. संस्कृत विव्दान B. गायक C. लेखक D. इनमे से कोई नही संस्कृत के जाने-माने विद्वान एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर पियरे सिल्वेन फिलियोजात का पेरिस में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे | 6 / 17 हाल ही में अजय कुमार भल्ला ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ? A. मेघालय B. मणिपुर C. झारखंड D. इनमे से कोई नही पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार (3 जनवरी, 2025) को इंफाल के राजभवन में एक समारोह के दौरान मणिपुर के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। 7 / 17 हाल ही में वित्त मंत्रालय ने कितने देशो की डिजिटल प्लेटो पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है ? A. 06 B. 08 C. 05 D. इनमे से कोई नही हाल ही में वित्त मंत्रालय ने पांच देशों की डिजिटल प्लेटों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई है: चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान, वियतनाम. 8 / 17 हाल ही में देश का पहला A census ऑफ़ coastal and Wader birds आयोजित किया गया है ? A. जामनगर B. जयपुर C. हैदराबाद D. इनमे से कोई नही पहली तटीय और वेडर पक्षी जनगणना 3 से 5 जनवरी, 2025 के बीच गुजरात के जामनगर में आयोजित की गई थी. यह जनगणना गुजरात सरकार के वन विभाग और बर्ड कंजर्वेशन सोसाइटी गुजरात (बीसीएसजी) के सहयोग से आयोजित की गई थी. 9 / 17 हाल ही में DRDO का स्थापना दिवस कब मनाया गया है ? A. 01 जनवरी B. 02 जनवरी C. 03 जनवरी D. इनमे से कोई नही रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 2 जनवरी, 2025 को अपना 67वां स्थापना दिवस मनाया। 10 / 17 हाल ही में कहाँ के वैज्ञानिको ने गन्ने के रस का पाउडर तैयार किया है ? A. कोयम्बटूर B. पूरी C. पुणे D. इनमे से कोई नही करनाल स्थित गन्ना अनुसंधान केंद्र में एक और जहां गन्ने के रस से रसायन रहित गुड़ तैयार किया जा रहा है. वहीं गन्ने के रस का स्वाद अब हर मौसम में लिया जा सकेगा. इसके लिए गन्ना प्रजनन संस्थान कोयम्बटूर के वैज्ञानिकों ने गन्ने के रस का पाउडर तैयार किया है. 11 / 17 हाल ही में भोपाल गैस त्रासदी के 40 वर्ष बाद जहरीले कचरे को कहाँ पहुंचाया गया है ? A. ग्वालियर B. इंदौर C. धार D. इनमे से कोई नही जहरीले कचरे को 12 सीलबंद कंटेनर ट्रकों में भरकर भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र भेजा गया। 12 / 17 हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा अफीम उत्पादक कौन बना है ? A. म्यामर B. अमेरिका C. चीन D. इनमे से कोई नही संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) ने मंगलवार को बताया कि म्यांमार अब दुनिया का सबसे बड़ा अफीम उत्पादक है, 13 / 17 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सीमा पर 9 KM से आधिक की बाद लगाने का काम पूरा कर लिया है ? A. पाकिस्तान B. जापान C. चीन D. इनमे से कोई नही भारत ने हाल ही में चीन के साथ सीमा पर 9 किलोमीटर से ज़्यादा की बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया है: 14 / 17 हाल ही में किसे आयल इंडिया लिमिटेड ने CFO नियुक्त किया है ? A. वितुल कुमार B. अरुनिश चावला C. अभिजित मजुमदार D. इनमे से कोई नही ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने 18 दिसंबर 2024 से अभिजीत मजूमदार को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्त किया है। 15 / 17 हाल ही में राष्ट्रिय एजेंसी ने 2024 में कितने प्रतिशत कन्विक्शन रेट हासिल किया है ? A. 30 % B. 60 % C. 100% D. इनमे से कोई नही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को 2024 के लिए एक रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि की घोषणा की, जिसमें 25 मामलों में 68 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 100 प्रतिशत दोषसिद्धि दर का दावा किया गया 16 / 17 हाल ही में किसे ऊतर प्रदेश का प्रमुख गृह सचिव नियुक्त किया गया है ? A. वितुल कुमार B. दीपक कुमार C. भुनेश्वर कुमार D. इनमे से कोई नही हाल ही में चुनाव आयोग ने वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक कुमार को उत्तर प्रदेश का नया गृह सचिव नियुक्त करने की मंजूरी दी है 17 / 17 हाल ही में विक्ष्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ? A. 04 जनवरी B. 05 जनवरी C. 06 जनवरी D. इनमे से कोई नही विश्व ब्रेल दिवस हर साल 4 जनवरी को मनाया जाता है, यह दिन लुई ब्रेल के योगदान को सम्मानित करने के लिए है, जिन्होंने दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए ब्रेल लिपि की खोज की थी, Your score isThe average score is 58% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: Daily Current Affairs 04 January 2025 Hindi MCQNext: Daily Current Affairs 06 January 2025 Hindi MCQ Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs 07 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 07 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 06 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 06 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 04 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 04 January 2025 Hindi MCQ