Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 01 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 01 January 2025 Hindi MCQ 01 January 2025 Current Affairs महत्वपूर्ण परीक्षाएँ:Railway NTPC (Non-Technical Popular Categories), SSC (Staff Selection Commission),Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk), UPSC (Civil Services), Defence Exams (NDA, CDS)18 Question =5 Minutes 1 / 17 हाल ही में समुंद्र पर भारत के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन कहाँ किया गया है ? A. तमिलनाडु B. केरल C. मध्य प्रदेश D. इनमे से कोई नही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कन्याकुमारी में भारत के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किया। यह वास्तुशिल्प चमत्कार दो प्रतिष्ठित स्थलों, विवेकानंद रॉक मेमोरियल और तिरुवल्लुवर प्रतिमा को जोड़ता है। 2 / 17 हाल ही में विवाद से विश्वास योजना की नई समय सीमा कब तक बढ़ा दी गयी है ? A. 3 जनवरी 2025 B. 1 जनवरी 2025 C. 31 जनवरी 2025 D. इनमे से कोई नही नई दिल्ली.आयकर विभाग ने विवाद से विश्वास योजना 2024 की समय सीमा बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दी है. पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर 2024 थी. विवाद से विश्वास योजना,को बजट 2024 में घोषित किया गया था 3 / 17 हाल ही में सिकंदराबाद में भारतीय कला महोत्सव का उद्घाटन किसने किया है ? A. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी B. राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू C. अमित शाह D. इनमे से कोई नही भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 28 सितंबर, 2024 को राष्ट्रपति निलयम, सिकंदराबाद में भारतीय कला महोत्सव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया। 4 / 17 हाल ही में किसके द्वारा 6G के लिए इंटेलिजेंट रिसीवर विकसित किया गया है ? A. IIT दिल्ली B. IIT मुबई C. IIT इंदौर D. इनमे से कोई नही IIT Indore News: दूरसंचार की 6जी तकनीक (6G technology) पेश करने की ओर देश के तेजी से कदम बढ़ाने के बीच इंदौर का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Indore) ऐसा उन्नत 'रिसीवर' विकसित कर रहा है जो इस तकनीक के साथ ही सैन्य (Indian Army) संचार के क्षेत्र में भी बड़ा मददगार साबित होगा. 5 / 17 हाल ही में DRDO ने किसके साथ मिलकर ABHED (Advanced Ballistics for High Energy Defeat) लाईट वेट बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित किया है ? A. IIT मुबई B. IIT दिल्ली C. IIT कानपुर D. इनमे से कोई नही रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर 'अभेद' (ABHED) नाम की हल्की बुलेटप्रूफ़ जैकेट विकसित की है: 6 / 17 हाल ही में किस IIT ने दर्द रहित इंजेक्शन के लिए सुई रहित शॉक सिरिंज विकसित की है ? A. IIT कानपुर B. IIT पटना C. IIT मुबई D. इनमे से कोई नही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी अनोखी शॉकवेव आधारित सुई रहित सिरिंज विकसित की है, जो दर्द रहित और सुरक्षित इंजेक्शन लगाती है. 7 / 17 हाल ही में किसने CRPF के महानिदेश का पदभार ग्रहण किया है ? A. मनोहर शर्मा B. वितुल कुमार C. रणविजय शर्मा D. इनमे से कोई नही सरकार ने आईपीएस वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक यानी DG CRPF के पद का कार्यभार सौंप दिया है। वितुल कुमार 1993 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी है। बता दें, आईपीएस वितुल कुमार मौजूदा डीजी सीआरपीएफ अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे। 8 / 17 हाल ही में किसने स्टारलिंग का मुकाबला करने के लिए पहला उपग्रह समूह नेटवर्क लांच किया है? A. चीन B. जापान C. अमेरिका D. इनमे से कोई नही चीन ने स्टारलिंक को टक्कर देने के लिए अपने इंटरनेट सैटेलाइट का समूह लॉन्च किया है. इस समूह को G60 नक्षत्र के नाम से जाना जाता है. चीन ने इस समूह का पहला बैच लॉन्च किया है, जिसमें 18 सैटेलाइट शामिल हैं. चीन का मकसद इस दशक के अंत तक 15,000 ऐसे सैटेलाइट लॉन्च करना है 9 / 17 हाल ही में किस देश ने अपना पहला टाइप 076 उभयचर आक्रमण जहाज लांच किया गया है A. चीन B. जापान C. रूस D. इनमे से कोई नही अभी तक चीन ने अपना पहला टाइप 076 उभयचर आक्रमण जहाज़ लॉन्च नहीं किया है, लेकिन यह जहाज़ बनने की प्रक्रिया में है. चीन के चांगक्सिंग द्वीप पर एक परीक्षण और प्रशिक्षण स्थल पर टाइप 076 का निर्माण हो रहा है. इस स्थल से करीब एक मील दूर, चीन के गुप्त GJ-11 शार्प स्वॉर्ड UCAV के स्पष्ट मॉकअप भी देखे गए हैं. 10 / 17 हाल ही में किसे भारत में नेपाल के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ? A. शंकर शर्मा B. संभु कुमार C. संजय सिंह D. इनमे से कोई नही बुधवार को डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में नेपाल का राजदूत पुनः नियुक्त किया। 11 / 17 हाल ही में कहाँ तमु ल्होसार पर्व मनाया गया है ? A. नेपाल B. जापान C. अमेरिका D. इनमे से कोई नही हाल ही में नेपाल में तामु लोसार महोत्सव मनाया गया है। इसे गुरुंग समुदाय द्वारा मनाया जाता है। इस समुदाय के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके इसे मनाते हैं। यह त्यौहार गुरुंग आबादी वाले जिलों में धूमधाम से मनाया जाता है। 12 / 17 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' के तहत अनुदान राशि बढ़ाई है? a) उत्तर प्रदेश b) बिहार c) मध्य प्रदेश d) राजस्थान Kanya Vivah Yojana: बिहार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि दोगुनी होने जा रही है. बिहार सरकार ने राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. समाज कल्याण विभाग ने योजना की राशि पांच हजार से बढ़ाकर 10 Thousand करने का प्रस्ताव तैयार किया है. 13 / 17 हाल ही में किस राज्य में 'संविद शिक्षक भर्ती' प्रक्रिया शुरू की गई है? a) उत्तर प्रदेश b) मध्य प्रदेश c) राजस्थान d) बिहार राजस्थान के संस्कार शिक्षा संघ द्वारा संविदा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 25 April से शुरू हो गए हैं और अंतिम तिथि 10 June 2024 इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा है। 14 / 17 हाल ही में किस देश के साथ भारत ने 'डेजर्ट साइक्लोन' नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है? a) सऊदी अरब b) संयुक्त अरब अमीरात c) ओमान d) कतर भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने 'डेजर्ट साइक्लोन' नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है। 15 / 17 हाल ही में 'महतारी वंदना योजना' हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई? a) मध्य प्रदेश b) छत्तीसगढ़ c) बिहार d) असम Mahtari Vandana Yojana seventh Portion 2024: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदना योजना को महिलाओं के हित में शुरू किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपए प्रदान किए जाते हैं। मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना से प्रेरित होकर इस महतारी वंदना योजना योजना को शुरू किया गया है। 16 / 17 हाल ही में भारत भू-खुफिया जानकारी जुटाने के लिए अगले पांच वर्षों में कितने सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहा है? a) 25 b) 35 c) 50 d) 55 इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने बताया कि भारत अगले पांच वर्षों में भू-खुफिया (geo-insight) जानकारी जुटाने के लिए 50 सैटेलाइट्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो सैनिकों की आवाजाही को ट्रैक करेंगे और हजारों किलोमीटर क्षेत्र की तस्वीरें इकट्ठा करेंगे। 17 / 17 हाल ही में भारत के पहले 'एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह' का नाम बताएं, जो ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार की जानकारी प्रदान करेगा। a) एक्सपोसैट (XPoSat) b) प्लूटो (PLUTO) c) एक्सपुटो (XPUTO) d) नुस्टार (NuStar) भारत के पहले एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह का नाम एक्सपोसैट (XPoSat) है. यह ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार की जानकारी देने वाला भारत का पहला उपग्रह है. इसरो ने 1 जनवरी, 2024 को इसे लॉन्च किया था Your score isThe average score is 46% 0% Restart quiz Continue Reading Previous: Daily Current Affairs 31 December 2024 Hindi MCQNext: Daily Current Affairs 02 January 2025 Hindi MCQ Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Post Daily Current Affairs 04 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 04 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 03 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 03 January 2025 Hindi MCQ Daily Current Affairs 02 January 2025 Hindi MCQ Current Affairs General Awareness Daily Current Affairs 02 January 2025 Hindi MCQ